8 मार्च 2018 दिन बृहस्पतिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2018 के अवसर पर गाइड समाज कल्याण संस्थान द्वारा श्री जय नारायण पी. जी. कालेज के सह-तत्वाधान में ‘बुजुर्गों का अनुभव, युवाओं की ताकत, आओ बनाये मिलकर बनायें नया भारत‘ विषयक विचार संगोष्ठि एवं मातृशक्ति व तेजस्विनी सम्मान समारोह चन्द्रशेखर आजाद हाल, श्री जय नारायण पी. जी. कालेज, चारबाग, लखनऊ में प्रातः 10.00 बजे से 11:30 के मध्य आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री राम नाईक जी, माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति श्री कमलेश्वर नाथ जी, पूर्व उप -लोकायुक्त, कर्नाटक द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधीर चन्द्र वर्मा जी, पूर्व लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश; माननीय श्री राकेश कुमार मित्तल जी (आई.ए.एस.-से.नि.) मुख्य संयोजक -कबीर शांति मिशन तथा माननीय श्री वी. एन. मिश्रा जी(आई.पी.एस.-से.नि.), प्रेसिडेंट - जे.एन.पी.जी. कालेज मेनेजमेन्ट कमेटी उपस्थित रहे। डा0 इन्दु सुभाष, प्रबन्ध निदेशक, गाइड समाज कल्याण संस्थान द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार संगोष्ठी एवं स्वामी विवेकानंद युवा सम्मान 2018 का आयोजन विनीत खंड, गोमतीनगर स्थित जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के सभागार में संपन्न हुआ. समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 5 युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया. व्यंग्यकार और विज्ञान कवि के तौर पर लोकप्रिय पंकज प्रसून, अनाथ बच्चों की जिंदगी संवारने में जुटे प्रतीक श्रीवास्तव, निःशुल्क कानूनी सहायता देने वाले सचिन उपाध्याय और जंतु अधिकारों के लिए कार्यरत कामना पांडेय को स्वामी विवेकानंद युवा सम्मान 2018 से नवाज़ा गया। लैंगिक समानता के लिए काम करने वाली महिला पत्रकार युसरा हुसैन को भी सम्मानित किया गया.
गत 19 नवम्बर 2017 को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के शुभ-अवसर पर वृद्धजन सम्मान अभियान के अंतर्गत एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय “वृद्धावस्था – जीवन की स्वर्णिम संध्या : वर्तमान समय में चुनौतियाँ एवं समाधान” रहा । कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के NRLC Training Institute, सहारा स्टेट्स रोड (आकांक्षा परिसर के सामने), सेक्टर-जी, जानकीपुरम, लखनऊ स्थित सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल माननीय श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक राज्य कल्याण आयोग के चेयरपर्सन श्री वी.जी.धर्माधिकारी जी ने की। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री कमलेश्वर नाथ जी, न्यायमूर्ति श्री सुधीर चंद्र वर्मा जी, न्यायमूर्ति हरिहर नाथ तिलहरी एवं हिंदुस्तान टाइम्स की सीनियर रेजिडेंट एडिटर सुश्री सुनीता ऐरन जी रहीं।
20 सितंबर 2017 को एस.एस.पी. ऑफिस कमरा सं.12 में गाइड वरिष्ठ नागरिक मध्यस्थता सेल का माननीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी द्वारा शुभारम्भ हुआ |
2017 को संस्था के संरक्षक माननीय जस्टिस कमलेश्वर नाथ जी, माननीय जस्टिस सुधीर चन्द्र वर्मा, एवं वरिष्ठ नागरिक आयोग – मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री धर्माधिकारी जी द्वारा लोकार्पित गोल्डन एज सीनियर सिटीजन टोल फ्री हेल्पलाइन 1800-180-0060 का शुभारम्भ किया गया।
संस्था ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च 2017 पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जिसका विषय “किससे कहूँ” (एकल रह रही वृद्धा माताओं की व्यथा पर आधारित) संगोष्टी में बुजुर्ग महिलों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा पर ख्यातिलब्ध वक्तागानों के बौद्धिक विमर्श के बीच समाधान निकालने का प्रयास किया गया | कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण "मातृशक्ति सम्मान-2017" जिसके अंतर्गत समाज के पुनर्निर्माण में अधिकतम-श्रेष्ठतम योगदान करने वाली वृद्ध माओं को अलंकृत किया गया। साथ ही वृद्धाश्रमों में सक्रिय रहने वाली यूथ ब्रिगेड की युवतियों को तेजस्विनी सम्मान से नवाज़ा गया | कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के 'भारतीय सांस्कृतिक संपदा संरक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान' जानकीपुरम स्थित ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्था के आदरणीय संरक्षक मंडल के अतिरिक्त देश के ख्यातिलब्ध मूर्धन्य विद्वान, साहित्यकार, विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर्स, समाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, पत्रकार और कई विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 2017 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के पुनीत अवसर पर "परिवार-समाज में समरसता-सद्भाव निर्माण में युवा दायित्वबोध" विषयक संगोष्ठी में मुख्य संबोधन और 9 युवा मेधावियों को "स्वामी विवेकानंद युवा सम्मान" माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया |
संस्था के 18वे वार्षिकोत्सव 19 नवम्बर 2016 पर आयोजित सेमिनार वृद्धावस्था: जीवन की प्रेम-सौहार्दमयी स्वर्णिम संध्या (PEACE: Protecting Elders in Adoring and Caring Environment) में प्रदेश के राज्यपाल महोदय श्री राम नाईक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा उन्होंने प्रदेश के सामाजिक जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, 75 वर्ष की आयु को पूर्ण करने वाले 7 विभूतियों को “गोल्डन ऐज युगपुरुष सम्मान” द्वारा अलंकृत कर संस्था को आशीर्वाद दिया था |